top header advertisement
Home - उज्जैन << 28 से 31 मई तक गांव हड़ताल

28 से 31 मई तक गांव हड़ताल



कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, आज टॉवर पर एसपी को देंगे-किसानों से अपील फल, फ्रूट, दूध, सब्जी, अनाज, फसल आदि स्वैच्छिक रूप से न लायें
उज्जैन। दो लाख कर्जमाफी में सभी किसानों को एक समान दर्जा प्राप्त हो, फसलों का नगदी भुगतान हो, फसलों को समर्थन मूल्य के उपर खरीदी की जाये, कृषि को व्यवसाय का दर्जा दिया जाये। कृषि योग्य फसल बीमा में सुधार हो, स्वामीनाथ आयोग कमेटी लागू हो, प्याज पंजीयन की तिथि को बढ़ाकर उसे विकासखंड स्तर पर पंजीयन सुविधा किसानों को दी जाये। 
उक्त मांगों को लेकर भारतीय किसान युनियन द्वारा मंगलवार को कलेक्टर शशांक मिश्रा को दिया गया ज्ञापन दिया गया। भारतीय किसान युनियन द्वारा शांतिपूर्ण गांव हड़ताल 28 मई से 31 मई तक मुख्य मांगों को लेकर की जा रही है। जिसके अंतर्गत आज 29 मई को टॉवर चौक पर एसपी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। किसानों से अपील की गई है कि हड़ताल के दौरान किसान फल, फ्रूट, दूध, सब्जी, अनाज, फसल आदि स्वैच्छिक रूप से न लायें। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष यतीश जाट, संभाग उपाध्यक्ष दिलीप, संगठन मंत्री पीरूलाल, बनेसिंह दरबार, कमल पाटीदार, मांगीलाल सोलंकी, अनिल कुम्हारे, साहिब पटेल आदि मौजूद रहे। किसान यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि हमारे द्वारा की जा रही हड़ताल शांतिपूर्ण है यदि अन्य संगठन द्वारा उपद्रव किया जाता है तो यह हमारी हड़ताल का हिस्सा नहीं होगी। 

Leave a reply