मुख्यमंत्री से मांग, अजा वर्ग के साथ हो रही घटनाओं पर लगे अंकुश
मुख्यमंत्री कार्यालय वल्लभ भवन पर दिया ज्ञापन, बंद मिल मजदूरों के शीघ्र भुगतान की मांग
उज्जैन। बंद मिल के मजदूरों को शीघ्र भुगतान एवं अनुसूचित जाति वर्ग के साथ हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर भाजपा अजा मोर्चा प्रदेश महामंत्री मुकेश टटवाल के नेतृत्व में एक ज्ञापन भोपाल में मुख्यमंत्री कार्यालय वल्लभ भवन में मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम सौंपा गया।
मुकेश टटवाल के अनुसार ज्ञापन में कहा गया कि वर्षों से बिनोद विमल मिल बंद पड़ी है जिसमें कार्यरत मजदूरों के भुगतान हेतु कोर्ट का निर्णय भी आ चुका है। इसलिए मजदूरों की बकाया राशि का भुगतान शीघ्र करवाने की कार्यवाही की मांग की जिससे मजदूरों का भुगतान हो सके। भुगतान की आशा में कई मजदूर अपने प्राण त्याग चुके हैं। शेष मजदूरों के जीवन में कुछ पल सुकून से बीत सकें इसलिए मानवीय आधार पर शीघ्र कार्यवाही कर भुगतान करवाया जाए। टटवाल ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में विगत दिनों सामाजिक सद्भावना, सामाजिक एकता में कुछ लोग विघ्न डालने की कोशिश कर रहे हैं। रतलाम, नागदा, बड़नगर, उज्जैन के ग्रामीण इलाकों में कई घटनाएं हुई हैं जिसमें अनुसूचित जाति के लोगों की बारात नहीं निकलने देने, घोड़ी पर नहीं बैठने देने, सामाजिक बहिष्कार कर रहे हैं। मुकेश टटवाल के साथ भगवानदास गिरी, पुष्पेन्द्र चित्तौड़ा, राहुल मालवीय आदि ने मुख्यमंत्री से इन घटनाओं पर संज्ञान लेकर दोषी व्यक्तियों पर कार्यवाही की मांग की तथा समाज के प्रत्येक वर्ग में समानता व सद्भावना बढ़ाने हेतु कार्य करने का अनुरोध किया।