top header advertisement
Home - उज्जैन << हास्य व्यंग्य के देश के बड़े हस्ताक्षर थे डॉ. शिव शर्मा, जीवनभर लोगों को हंसाने का काम किया

हास्य व्यंग्य के देश के बड़े हस्ताक्षर थे डॉ. शिव शर्मा, जीवनभर लोगों को हंसाने का काम किया



बज्म ए गंगो जमन के अंतर्गत डॉ. शिव शर्मा को खिराजे अकीदत (श्रध्दांजलि) पेश
उज्जैन। डॉ. शिव शर्मा एक व्यक्ति नहीं अपितू संपूर्ण संस्था थे जिन्होंने शिक्षाविद् होने के साथ-साथ जीवन के हर क्षेत्र में पूरी शिद्दत के साथ काम किया। आप हास्य व्यंग्य के देश के बड़े हस्ताक्षर थे, आपने जीवनभर लोगों को हंसाने का काम किया। आपका कहना था कि जिसको हंसना आता है उसको जीना आता है। इसलिए आदमी को जीवन में हर क्षण हंसते रहना चाहिये। दुख-सुख आते जाते रहते हैं। 
उक्त विचार सय्यद सुल्तान शाह लाला ने बज्म ए गंगो जमन के अंतर्गत आयोजित डॉ. शिव शर्मा खिराजे अकीदत कार्यक्रम में व्यक्त किये। आपने कहा कि शर्माजी बड़े बेबाक व्यक्तित्व के धनी थे, आपमें सच कहने व सच सुनने का साहस था। शर्मा ने 50 वर्षों तक विश्व प्रसिध्द हास्य व्यंग्य कार्यक्रम टेपा सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन कर पूरे विश्व को हंसने, हंसाने का संदेश दिया एवं ख्याति अर्जित की। शर्माजी आज हमारे बीच नहीं है मगर उनके आदर्श सदैव जीवित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. रफीक नागौरी ने की तथा शर्माजी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रसिध्द शायर एवं बज्म ए गंगो जमन के अध्यक्ष सिराज अहमद सिराज, प्रसिध्द शायर डॉ. जिया राना, पंजाब नेशनल बैंक यूनियन के अध्यक्ष यूएस छाबड़ा, कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष ऋतुराजसिंह चौहान, शायर ताबिश फिरोजाबादी, इंका नेता फिरोज भारती, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष जब्बार शेख, पूर्व पार्षद मेहताब शाह लाला, मोहसीन पठान आदि ने श्री शर्माके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें भावभीनी श्रध्दांजलि अर्पित की। संचालन माजिद लाला ने किया। श्रध्दांजलि सभा में सभी धर्म एवं संप्रदाय के लोग तथा हिंदी व उर्दू जगत के साहित्यकार विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम पश्चात दो मिनिट का मौन रखकर श्री शर्मा को भावभीनी श्रध्दांजलि अर्पित की गई एवं उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना की गई। 

Leave a reply