वीर सावरकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, जयंती मनाई
वीर सावरकर ऐसे महान क्रांतिकारी थे जिन्हें अंग्रेज सरकार ने दो बार काला पानी की सजा दी- चैहान
उज्जैन। भारतीय राष्ट्रवाद के कीर्तिसूर्य स्वाधीनता संग्राम के अजेय योद्धा वीर सावरकर की जयंती पर अखिल भारत हिंदू महासभा और मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास द्वारा सांवेर रोड स्थित मुनिनगर तालाब के पास स्थित वीर सावरकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता मनीषसिंह चैहान, गोरक्षा महासभा के महामंत्री कृष्णा मालवीय, सोनू यादव, हरी माली, धर्मेंद्र यादव, रणवीरसिंह चैहान, विश्वाससिंह चैहान, गोलू वाल्मीकि, उदयसिंह राणा, योगेश पासी आदि मौजूद थे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मनीषसिंह चैहान ने कहा कि वीर सावरकर एक ऐसे महान क्रांतिकारी थे जिन्हें अंग्रेज सरकार ने दो बार काला पानी की सजा दी थी।