सेन समाज की बैठक में अनर्गल प्रचार की घोर निंदा
म.प्र. गुजराती सेन समाज सकल चोखला ट्रस्ट की हुई बैठक-प्रदेशभर से ट्रस्टी, समाजजन हुए शामिल
उज्जैन। म.प्र. गुजराती सेन समाज सकल चैखला ट्रस्ट की बैठक मंगलवार को शेषनारायण मंदिर ढाबा रोड़ पर हुई। बैठक में नंदकिशोर वर्मा के खिलाफ अशोक घुड़ावन, बाबूलाल, छोगालाल द्वारा जो अनर्गल प्रचार किया जा रहा है एवं उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है उसके विरोध में सभी ने इसकी घोर निंदा की।
बैठक में ट्रस्ट के संस्थापक मोहनलाल खुटखेड़ा, डाॅ. गौरीशंकर, सुजसिंह, रामचंद्र वर्मा, नाना भाई, मोहन वर्मा, संतोष वर्मा, सत्यनारायण वर्मा तराना, बाबूलाल के अलावा धार, इंदौर, शाजापुर, देवास, सीहोर सहित प्रदेशभर से समाजजन एवं ट्रस्ट के ट्रस्टीगण उपस्थित हुए। अध्यक्षता संरक्षक नंदकिशोर वर्मा ने की। नंदकिशोर वर्मा ने बताया कि उन्होंने मानहानि करने पर कानूनी कार्यवाही कर दी है व ट्रस्ट अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष से सबूत मांगे हैं। साथ ही 15 साल का हिसाब किताब देने को कहा है। नंदकिशोर वर्मा ने ट्रस्ट अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पर लाखों का गबन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने समाज के साथ धोखाधड़ी की है। जिसकी शिकायत वे पब्लिक ट्रस्ट के रजिस्ट्रार को करेंगे व संपूर्ण जांच भी करवायेंगे।