सौ दिन से लंबित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें निराकृत करने के निर्देश
कलेक्टर ने टीएल बैठक ली
उज्जैन | कलेक्टर शशांक मिश्रा ने टीएल बैठक में सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से संबंधित ऐसी शिकायत है जो 100 दिन से पुरानी हो गई है और लेवल 4 पर लंबित है का निराकरण समय सीमा में करें। उन्होंने विभिन्न विभागों को समन्वय के साथ सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए। विशेषकर लीड बैंक मैनेजर एवं उप संचालक कृषि को लंबित शिकायतों के बारे में बैठक कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है।
कलेक्टर ने बैठक में प्रसूति सहायता के ऐसे सभी प्रकरण जो मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर लंबित हैं का निराकरण तुरंत करने के निर्देश दिए हैं तथा साथ ही यह हिदायत भी दी है कि प्रसूति सहायता के मामले में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए एवं तुरंत हितग्राहियों को उनका पैसा खाते में ट्रांसफर किया जाए ।कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल समस्या को लेकर आने वाली शिकायतों को भी तुरंत निराकृत करने को कहा है ।कलेक्टर ने बैठक में विभिन्न नगरी निकायों में पेयजल वितरण की जानकारी प्राप्त की तथा पेयजल समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम श्री आरपी तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री निलेश पारीक एवं विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद थे।