आज होगी श्री अवंति तीर्थ प्रतिष्ठा एवं भगवती दीक्षा
हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा-रविवार को निकला भव्य वरघोड़ा, लहराया तिरंगा, गूंजे देशभक्ति गीत
उज्जैन। खरतरगच्छाधिपति आचार्य जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी मसा की पावन निश्रा में आयोजित श्री अवंति तीर्थ प्रतिष्ठा महोत्सव में आज 18 फरवरी को परमात्मा की भव्य प्रतिष्ठा एवं भगवति दीक्षा समारोह होगा। परमात्मा की प्रतिष्ठा दौरान हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा की जाएगी। वहीं इसके पूर्व रविवार को परमात्मा व दीक्षा कल्याणक का भव्य वरघोड़ा निकला जिसमें देशभर की संस्कृति की झलक देखने को मिली। वरघोड़े में आगे देश की अस्मिता का प्रतीक तिरंगा ध्वज फहरा रहा था तथा देशभक्ति गीतों से वातावरण गूंजायमान हुआ। प्रतिष्ठा महोत्सव हेतु कार्तिक मेला प्रांगण में पांडाल में देशभर से समाजजन उमड़े। इस ऐतिहासिक नजारे का साक्षी उज्जैन शहर बना।
अवंती तीर्थ प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के संयोजक कुशलराज गोलेछा के अनुसार रविवार को सुबह 10 बजे माधव कॉलेज से वरघोड़ा प्रारम्भ हुआ। जिसमें मणिपुर नृत्य मंडली इंफाल मणिपुर, आदिवासी नृत्य मंडली कावट गुजरात, शंखवादक नृत्य मंडली उड़ीसा, गणराजा ढोल मण्डली वड़ोदरा, राजस्थानी गैर मंडली राजस्थान, कथककली नृत्य मंडली केरला, दिनकर बैंड हिमतनगर, तुतारी वादक पुणे, जुमरा नृत्य झारखण्ड, पंजाबी भांगड़ा नृत्य मंडली पंजाब शहर के विभिन्न मार्गों पर भारतीय संस्कृति की झलक दिखाती निकली। वरघोड़ा पश्चात परमात्मा व मुमु़क्षुओं के दीक्षा कल्याणक का विधान मध्यरात्रि के पश्चात् अधिवासना अंजनशलाका महाविधान, प्रथम देशना तथा 108 अभिषेक हुए। तत्पश्चात ध्वजदंड, स्वर्णकलश, विराजमान आदि की प्रतिष्ठा सम्बन्धी बोलियाँ सुप्रसिद्ध संगीतकार नरेन्द्रभाई वाणी गोता मुंबई द्वारा बोली गई। शाम को आंगी भक्ति रोशनी (मंदिरजी) हुई तत्पश्चात रात्रि 8 बजे से चढ़ावे की बोलिया एवं भक्ति संध्या सुप्रसिद्ध संगीतकार नरेन्द्रभाई वाणी गोता मुंबई द्वारा लगवाई गई। भक्ति संध्या में पंचमस्वर गायक राहुल झाबक रायपुर, युवागायक गौरव जोशिला, लेजिम मुंबई डान्सिंग ग्रूप प्रस्तुति दी गई। कायमी ध्वजा के लाभार्थी सघवी शा. कुशलराज उनमचंद ललितकुमार गुलेछा मोमलसर बैंगलोर तथा चिंतामणी पार्श्वनार्थ मंदिर ध्वजा के लाभार्थी हीरालाल गणेशमल राठौड़ रहे। प्रतिष्ठा प्रचार समिति के रितेश जैन एवं तरूण डागा ने बताया कि आज 18 फरवरी सोमवार को प्रातः 6 बजे शुभ मुहूर्त्त में माणक स्तंभ आरोपण, तोरण विधान, परमात्मा की प्रतिष्ठा होगी। महोत्सव दौरान हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी। प्रातः 9 बजे भागवती दीक्षा समारोह, प्रातः 11 से सूर्यास्त तक फलेचुंदड़ी, दोपहर में अष्टोत्तरी शान्तिस्नात्र महापूजन (स्थान-मंदिरजी), सांय 7ः30 आंगी भक्ति रोशनी (मंदिरजी) होगी। तत्पश्चात रात्रि 8 बजे से भक्ति संध्या होगी जिसमें मधुर गायक ऋषभ सेठीया, स्वरगायक तनुज तराना, गायक हार्दिक शाह द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव में 19 फरवरी को मंदिर का द्वार उद्घाटन होगा। श्री अवंति पार्श्वनार्थ तीर्थ, जैन श्वे. मूर्तिपूजक मारवाड़ी समाज ट्रस्ट, श्री अवंति पार्श्वनार्थ तीर्थ प्रतिष्ठा महोत्सव समिति ने समस्त आयोजनों में समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।