अहमदाबाद, इंदौर में भी नहीं मिली राहत, उज्जैन में मिली कैंसर से मुक्ति
उज्जैन। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे धार जिले के राजौर के रहने वाले 54 वर्षीय रमेश राठौर को उज्जैन में डॉ. उमेश जेठवानी ने बीमारी से मुक्ति दिलाई। महीनों पहले रमेश राठौर को कान के नीचे छोटी गठान हुई, उन्होंने ऑपरेशन कराया लेकिन 4 महीने में डबल हो गई। अहमदाबाद, बड़ौदा, इंदौर के दो बड़े अस्पताल, रतलाम के अस्पतालों में इलाज कराया लेकिन आराम नहीं पड़ा तो परिजन रमेश को उज्जैन में श्री गुरूनानक अस्पताल लेकर आए जहां डॉ. उमेश जेठवानी ने सफल ऑपरेशन कर बीमारी से मुक्ति दिलाई।
रमेश राठौर ने बताया कि वे काफी लंबे समय से कैंसर से ग्रस्त थे। 6 माह में दो बार ऑपरेशन करवाने के बाद भी जबड़े में फिर से कैंसर की गांठ बन जाने के बाद परिजन उसे फ्रीगंज स्थित श्री गुरूनानक अस्पताल लेकर आए जहां पर जांच में पता चला कि मरीज का कैंसर बढ़कर नीचे गले तक फैल गया है। डॉ. उमेश जेठवानी ने मरीज का कमांडो पध्दति से ऑपरेशन कर कैंसर से खराब हो चुके जबड़े और गले के भाग को निकालकर पीएमएमसी क्लैप रिकंस्ट्रक्शन पध्दति से जबड़े और गले को फिर से बनाया, वर्तमान में मरीज पूरी तरह स्वस्थ है। पहले इस प्रकार के ऑपरेशन इंदौर, दिल्ली, मुंबई जैसे देश के बड़े शहरों के बड़े कारपोरेट अस्पतालों में बहुत अधिक खर्च में होते थे लेकिन अब इस प्रकार के ऑपरेशन उज्जैन में ही बहुत कम खर्च में श्री गुरूनानक अस्पताल में उपलब्ध है।