top header advertisement
Home - उज्जैन << परस्पर सहकारी बैंक ने सैनिक कल्याण कोष हेतु भेंट किये 51 हजार

परस्पर सहकारी बैंक ने सैनिक कल्याण कोष हेतु भेंट किये 51 हजार



आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब दें, ताकि फिर कोई सैनिकों पर हमला करने की जुर्रत न कर सकें- अनिलसिंह चंदेल
उज्जैन। कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी घटना शर्मनाक है, यह कायरना हमला सिर्फ देश के जवानों पर नहीं बल्कि राष्ट्र के स्वाभिमान और अस्मिता पर हमला था। इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं और देश के नेतृत्व से मांग करते हैं कि इसका मुंह तोड़ जवाब दे ताकि फिर कोई देश की रक्षा करने वाले सैनिकों पर हमला करने की जुर्ररत न कर सकें। 
उक्त बात उज्जैन परस्पर सहकारी बैंक संचालक अनिलसिंह चंदेल ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए कही। संचालक हरदयालसिंह ठाकुर के अनुसार देश और सेना के प्रति वास्तविक फर्ज समझते हुए शनिवार को परस्पर सहकारी बैंक के समस्त डायरेक्टर और समस्त स्टॉफ ने 51 हजार की राशि कलेक्टर शशांक मिश्रा को सैनिक कल्याण कोष हेतु प्रदान की है। इस अवसर पर उज्जैन परस्पर सहकारी बैंक अध्यक्ष शशि अनिल सिंह चंदेल, उपाध्यक्षद्वय बालकृष्ण उपाध्याय, निशा त्रिपाठी, संचालक एसएन शर्मा, पुरुषोत्तम मिस्त्री, गीता रामी, मुख्य महाप्रबंधक एस एन सोमानी, प्रबंधक राजू शर्मा, राजेन्द्र सिंह चौहान, विशाल सिंह राजपूत, दिनेश प्रतापसिंह बेस आदि मौजूद थे।

Leave a reply