महाकाल में तैनात सुरक्षा गार्ड अब कुत्तों से भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा करेंगे
उज्जैन | महाकाल में तैनात निजी सुरक्षा एजेंसी के गार्ड अब श्रद्धालुओं की कुत्तों से भी रक्षा करेंगे। उन्हें इसके लिए डंडे रखने को दिए हैं। गौरतलब है कि मंदिर परिसर में कुत्तों के आने पर कलेक्टर शशांक मिश्रा ने आपत्ति लेते हुए कुत्तों का प्रवेश रोकने के लिए कहा था।
सहायक प्रशासनिक अधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने सुरक्षा एजेंसी के साथ सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद मंदिर परिसर में कुत्तों के आने-जाने के रास्ते खोजे। इन्हें बंद करने की कवायद भी शुरू हो गई है। गार्डों को भी डंडे लेकर तैनात कर दिया है। जोशी के अनुसार विकास कार्यों के चलते परिसर में टूटे स्थानों से कुत्ते घुस जाते हैं, इन्हें बंद किया जाएगा।