top header advertisement
Home - उज्जैन << शहीदों की आत्मशांति के लिए हुआ शांतिपाठ, मौन रहकर दी श्रद्धांजलि

शहीदों की आत्मशांति के लिए हुआ शांतिपाठ, मौन रहकर दी श्रद्धांजलि


 
आतंकियों को सद्गति के लिए 108 बार किया महामंत्र नवकार जाप
उज्जैन। आतंक मचा कर जिन्होंने हमारे जवानों को मौत के घाट उतारा है उनको सद्बुद्धि मिले वह सत् मार्ग को प्राप्त हो तथा जो जवान हमसे दूर हो गए उनको सद्गति प्राप्त हो। इस भावना से सकल जैन समाज ने महामंत्र नवकार का 108 बार जाप किया तथा महावीर स्वामी के चरणों में प्रार्थना अर्पित की है भगवान जगत में शांति स्थापित हो।
इस श्रद्धांजलि सभा में सकल जैन समाज तथा समस्त दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के सदस्य गण उपस्थित हुए। महावीर कीर्ति स्तंभ फवारा चौक पर विशेष रूप से देवेंद्र कांसेल, जंबू जैन धवल, जीवंधर जैन, प्रदीप झांझरी, विपिन पाटनी, कमल मोदी, मनीष जैन घीवाला, पंकज जैन, रमेश कासलीवाल, रितेश पतंगिया, अंकित जैन, अशोक जैन चायवाला, अनिल गंगवाल, स्नेहलता सोगानी, वीरवाला कासलीवाल, संगीता जैन, विशाल बागड़िया, ललित बड़जात्या, ललिता कासलीवाल, जीवन जैन, अनिल बुखरिया, आदि उपस्थित थे। सभा अंत में शांतिपाठ के साथ 2 मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गई।

Leave a reply