आरएसएस, विहिप, बजरंग दल सहित हिंदूवादी संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च, फूंका पाकिस्तान का पुतला
उज्जैन। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए सीआरपीएफ के जवानों पर आंतकवादी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष अशोक जैन चायवाला के नेतृत्व में टॉवर चौक पर पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया। विहिप पदाधिकारियों के साथ बजरंग दल, आरएसएस के पदाधिकारी तथा समस्त हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने शहीद पार्क से कैंडल मार्च निकाला तथा टॉवर चौक पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पहुंचे। यहां पाकिस्तान का पुतला फूंका तथा मृत सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर पाकिस्तान तथा आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, प्रान्त कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कासलीवाल, प्रान्त धर्माचार्य प्रमुख महेश तिवारी, जिला संयोजक अंकित चौबे ने संत अवधेश पुरी महाराज के सानिध्य में शाम 7 बजे शहीद पार्क पर एकत्रित होकर सर्वप्रथम देश की रक्षा करते शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात जिला प्रशासन के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार आलोक चौरे को भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर घटना के विरोध में सख्त कदम उठाकर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। विहिप जिलाध्यक्ष अशोक जैन चायवाला के अनुसार पुलवामा में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा सीआरपीएफ जवानों पर कायरतापूर्ण तरीके से किए गए इस हमले को लेकर देश की जनता आक्रोश में है। विरोध प्रदर्शन में विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री मनीष रावल, महेश यादव, पंकज जैन, कमल बैरागी, उमेश राजावत, आकाश मेना, जितेंद्र तिवारी, अनिल भदौरिया, सागर गुजराती, आरएसएस के महानगर कार्यवाह समीर चौधरी, विनोद शर्मा सहित बड़ी संख्या में विहिप, बजरंग दल एवं आरएससएस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व अन्य सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग भी उपस्थित थे।