मुस्लिम समाज ने की पुलवामा हमले की निंदा
उज्जैन। सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के विरोध मे मुस्लिम समाज द्वारा उज्जैन जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. निजाम हाशमी के नेतृत्व में मौलाना मौज दरगाह पर जुम्मे की नमाज के बाद शोक सभा आयोजित की गई।
शोकसभा में आतंकी हमले की सभी वक्ताओं ने निंदा की और सरकार से आंतकी व पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। तत्पश्चात् मृतको की आत्मा शांति के लिये दुआ की गई व शहीद सैनिक के परिवारो के लिये दुःख व संवेदना व्यक्त की गई। सभा में रजा अली, जब्बार शेख, हाजी इसहाक चिश्ती, राजा लाला, फैज़ान खान, शेरअली, सलीम मीडीया, वाजिद अली, बन्नेमियां नागोरी, राजा खान, आदि उपस्थित रहे।