जैनाचार्य के आगमन पर देशभक्ति के गीतों से शहीदों को श्रद्धासुमन
उज्जैन। श्री अवंती पार्श्वनाथ तीर्थ प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए शहर पधारे जैन आचार्य विश्वरत्न सागर सुरीश्वर जी मसा के प्रवेश जुलूस में देश भक्ति के गीतों से वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। मुंबई की ओर से पैदल विहार कर उज्जैन पधारे आचार्य श्री ने प्रवेश जुलूस के दौरान समाज जनों से कहा कि आज हम देश भक्ति के गीत गाकर ही हम उन शहीदों की शहादत को नमन कर सकते हैं। पूरे मार्ग पर कोई धार्मिक या अन्य गीत नहीं बजा कर केवल देश भक्ति के गीत गाए गए और बाद में धर्मसभा में सैकड़ों समाजजनों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विभिन्न मार्गो से जुलूस खाराकुआं स्थित श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी मंदिर पहुंचा। यहां भावुक होकर आचार्य श्री ने देश भक्ति, शहीदों के समर्पण और इस पूरे घटनाक्रम पर अपने विचार रखते हुए हमले की कड़ी निंदा की। धर्मसभा में मुनि श्री पद्मचंद्र सागर जी ने कहा की देश में जीना तो सरल है लेकिन देश के लिए जीना और प्राण न्योछावर करना कठिन है। लेकिन ये जो हमला है वो शौर्य के साथ देशवासियो में आक्रोश भरने वाला है। आखिर कब तक हमारे जवान यू जान गवाते रहेंगे। जुलुस में मुनि कीर्ति रत्नसागर जी, उदय रत्न सागर जी, उत्तम रत्न सागर जी, गंभीर रत्नसागर जी, उज्जवल रत्न सागर जी, पद्मा रत्न सागर जी, साध्वी हेमेंद्र श्री जी आदि ठाणा उपस्थित रहे। सभी प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने आये है। इस दौरान पेढ़ी ट्रस्ट अध्यक्ष महेंद्र सिरोलिया, सचिव जयंतीलाल जैन तेलवाला गौतमचंद धींग, संजय जैन खलीवाला, नरेंद्र जैन, राहुल कटारिया, राजेश डगवाला, अशोक भंडारी, सुशील जैन बाबूलाल बिजलीवाला, रितेश जैन, दिलीप गावड़ी सहित विभिन्न समाज जन मौजूद रहे।
आज आएंगे आचार्य हेमचंद्र सागर सूरी
उज्जैन प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने के लिए आचार्य हेमचंद्र सागर सूरी “बंधु बेलडी“ शनिवार को उन्हेल मार्ग से शहर आएंगे। वे भैरवगढ़ स्थित यक्षराज मणिभद्र तीर्थ धाम पर पहुंचेंगे।