पाकिस्तान का पुतला फूंककर शहीदों को दी श्रध्दांजलि
उज्जैन। कश्मीर के पुलवामा में फिदायीन हमले में शहीद हुए देश के 44 जवानों की शहादत से आक्रोशित सिंधी समाज तथा भाजपा केशवनगर मंडल ने सिंधी कॉलोनी चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला दहन किया तथा हेमू कालानी उद्यान में वीर जवानों को श्रध्दांजलि अर्पित की गई।
विधायक डॉ. मोहन यादव, महापौर मीना जोनवाल, दीपक बेलानी, किशन भाटिया, डॉ. मुकेश जेठवानी, रतनलाल, राजकुमार परसवानी, नरेन्द्र सबनानी, महेश चांदवानी, चंदीराम जेठवानी, किशोर मुलानी आदि ने शहीदों को श्रध्दांजलि अर्पित की। विधायक मोहन यादव ने कहा कि सैनिकों की शहादत से पूरा देश स्तब्ध है देश। यह कायरना हमला पाकिस्तान की शह पर जैश ए मोहम्मद ने किया। पाकिस्तान ने 71 के युध्द से अटलजी की सरकार में टाईगर हिल्स में पीछे हिटकर मुंह की खाई थी एक बार फिर धोखे से सैनिकों पर हमला किया। हम सैनिक परिवारों के साथ हैं, सर्जिकल स्ट्राईक से पाकिस्तान कंट्रोल में हुआ था लेकिन फिर दुस्साहस किया है। प्रधानमंत्री का आभार मानते हैं जिन्होंने सेना को खुली छूट दी। हम हजारों गुना ज्यादा आतंकियों को मारकर शहादत का बदला लेंगे।