top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन के 12 भक्त लेंगे देहदान का संकल्प

उज्जैन के 12 भक्त लेंगे देहदान का संकल्प


उज्जैन के 12 भक्त लेंगे देहदान का संकल्प
भोपाल में होगा 101 जोड़ों का अंतरजातीय विवाह-उज्जैन से संत रामपाल महाराज के 2 हजार अनुयायी होंगे शामिल
उज्जैन। संत रामपाल महाराज के अनुयायियों द्वारा कल 17 फरवरी को प्रातः 7 बजे से भोपाल के कृषि उपज मंडी करौंद में रक्तदान, देहदान एवं 101 जोड़ों के अंतरजातीय विवाह का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में उज्जैन से करीब 2 हजार भक्त शामिल होंगे। 
उज्जैन जिला कॉर्डिनेटर महेश नामदेव व आयुषी दासी के अनुसार उज्जैन जिले से आयोजन में 12 भक्त देहदान का संकल्प लेंगे वहीं 21 से अधिक लोग रक्तदान करेंगे। इसी के साथ उज्जैन के जोड़े भी विवाह समारोह में परिणय सूत्र में बंधेंगे। रक्तदान, देहदान एवं अंतरजातीय विवाह समारोह के साथ विशाल सत्संग तथा निःशुल्क नामदान समारोह भी इस दौरान आयोजित होगा। जातिवाद, पाखंडवाद सहित समस्त आडंबरो रहित बिना दहेज के 101 जोड़ों का अंतरजातीय विवाह मात्र 17 मिनिट में होगा, साथ ही विशाल भंडारा होगा। 

Leave a reply