top header advertisement
Home - उज्जैन << कैंसर के जटिल ऑपरेशन भी उज्जैन में हुए संभव

कैंसर के जटिल ऑपरेशन भी उज्जैन में हुए संभव



डॉ. जेठवानी ने महिला के पैर पर हुई कैंसर की गांठ को ऑपरेशन कर निकाला
उज्जैन। इंदौर, दिल्ली, मुंबई जैसे देश के बड़े शहरों के बड़े कारपोरेट अस्पतालों में बहुत अधिक खर्च में होने वाले कैंसर के जटिल ऑपरेशन अब उज्जैन में भी कम खर्च में संभव हो गए हैं। हाल ही में 50 वर्षीय महिला के पैर में हुई कैंसर की ऐसी गांठ को श्री गुरूनानक अस्पताल में डॉ. उमेश जेठवानी ने निकाला जो उसके जांघ की नस को दबा रही थी। डॉ. जेठवानी ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देकर महिला को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से मुक्ति दिलाई। 
रेशम बाई उम्र 50 वर्ष निवासी दोंता जिला देवास को एक वर्ष पूर्व जांघ में गठान हुई थी। एक अन्य अस्पताल में ऑपरेशन द्वारा गांठ को निकाला गया था लेकिन ऑपरेशन के कुछ समय बाद ही मरीज को पैर में दोबारा गांठ होने लगी। गांठ के बढ़ने पर मरीज के परिजन उसे श्री गुरूनानक अस्पताल लेकर आए जहां पर जांच में पता चला कि मरीज के पैर में कैंसर की गांठ हैं जो पैर की मुख्य नस नर्व को दबा रही है। जिसके लिए डॉ. उमेश जेठवानी ने मरीज का लिम्ब सॉल्वेज पध्दति से ऑपरेशन कर मरीज के पैर से कैंसर की गांठ को निकाला। ऑपरेशन के बाद मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है और सामान्य जीवन जी रही हैं। 
गंभीर घायलों का भी उज्जैन में हो रहा सफल इलाज
अरशद खान उम्र 28 वर्ष निवासी तराना को धारदार हथियार से घायल होने के बाद श्री गुरूनानक अस्पताल उज्जैन लाया गया। मरीज को पेट तथा छाती में गंभीर चोटे आई थी, अधिक खून बह जाने के कारण ब्लड प्रेशर भी नहीं आ रहा था। डॉ. उमेश जेठवानी ने मरीज के पेट और छाती का ऑपरेशन कर लीवर, आंतों और फेफड़ों को रिपेयर किया और पूरी मरह कट चुकी तिल्ली को निकाला और पेट में जमा 3 लीटर खून को भी निकाला। वर्तमान में मरीज पूरी तरह स्वस्थ है।

Leave a reply