top header advertisement
Home - उज्जैन << सरकार सुप्रीम कोर्ट केस वापस लेकर हाईकोर्ट के आदेश का पालन करवाए

सरकार सुप्रीम कोर्ट केस वापस लेकर हाईकोर्ट के आदेश का पालन करवाए



श्रमिकों का भुगतान कराने के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष लगाई गुहार
उज्जैन। टेक्सटाईल मिल कामगार संगठन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से बिनोद बिमल मिल मामले को सुप्रीम कोर्ट से वापस लेकर हाईकोर्ट के निर्णय का पालन करने की मांग की है। जिससे कि मजदूरों का भुगतान शीघ्र हो सके। 
संगठन अध्यक्ष पूनमचंद यादव एवं बालकिशन ठाकुर ने बताया कि बिनोद बिमल मिल के श्रमिकगण का संपूर्ण भुगतान आज तक नहीं किया गया। श्रमिकगण भूख हड़ताल पर बैठे थे, वहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आए और अनशन पर बैठे श्रमिकगणों को यह कहकर अनशन तुड़वाया की मैं आपको जो रूपया बना है उससे अधिक रूपया दिलवाउंगा। रूपया तो नहीं दिलवाया उल्टे सुप्रीम कोर्ट में लटकवा दिया। जिसका सजा मुख्यमंत्री को चुनाव में हार के रूप में मिली। श्रमिकों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से अनुरोध किया है कि श्रमिकगणों का भुगतान शीघ्र कराने हेतु पहल करे। 

Leave a reply