top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में मावठे से फसल खराब, चिंता में किसान

उज्जैन में मावठे से फसल खराब, चिंता में किसान


उज्जैन। मालवा में बेमौसम बारिश ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है। तैयार होती गेहूं की फसल को नुकसान में ला दिया है।

कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार ओले व बारिश से गेहूं खेतों में आड़े पड़ गए हैं। इससे उत्पादन एवं गुणवत्ता प्रभावित होगी। बुधवार-गुरुवार की रात जिले में ओले गिरने व बारिश होने से गेहूं व अन्य फसलों को नुकसान हुआ है।

इन दिनों गेहूं की फसल कटने के लिए तैयार है। अधिकांश क्षेत्रों में कटाई शुरू हो गई है। मंडियों में भी नए गेहूं की आवक बढ़ने लगी है। इसी दौरान बारिश होने से गेहूं के पौधे खेतों में आड़े हो गए हैं। वहीं तैयार गेहूं पर भी प्रभाव पड़ा है।

किसानों का कहना है कि बीते माह पाला गिरने से चने में 75 फीसद नुकसान हो गया। अब गेहूं पर भी ओलों ने पानी फेर दिया। बड़नगर, घट्टिया, खाचरौद तहसीलों में नुकसान ज्यादा बताया जा रहा है।

Leave a reply