top header advertisement
Home - उज्जैन << श्रीमती वत्स का निधन

श्रीमती वत्स का निधन


 
उज्जैन। लब्ध प्रतिष्ठित पत्रकार स्व. शिवकुमार वत्स की धर्म पत्नी श्रीमती प्रमिला वत्स का 14 फरवरी को निधन हो गया। वे 81 वर्ष की थी और पिछले एक पखवाड़े से अस्पताल में इलाजरत थीं। उनके दो पुत्र मनोज और वरिष्ठ पत्रकार संदीप वत्स व बेटी संगीता वत्स हैं। चक्रतीर्थ पर ज्येष्ट पुत्र मनोज वत्स ने मुखाग्नि दी। चक्रतीर्थ पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बटुकशंकर जोशी की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में दो मिनिट का मौन रखकर सम्मिलितों ने श्रध्दांजलि अर्पित की। 

Leave a reply