आतंकियों द्वारा कायराना हमले की कड़ी निंदा, जवानों को दी श्रध्दांजलि-भारत सरकार से मांग कड़ा जवाब दे आतंकियों को
उज्जैन। जम्मू से श्रीनगर जा रही सीआरपीएफ की 70 गाड़ियों के काफिले पर कश्मीर के पुलवामा में जैश ए मोहम्मद के आतंकियों द्वारा किये गये कायरना हमले की संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ के नगर सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव, अनिल धर्मे ने कड़ी निंदा की है। साथ ही हमले में शहीद हुए 30 जवानों को श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए भारत सरकार से मांग की है कि जवानों की शहादत बेकार न जाने दी जाए। जम्मू-काश्मीर में आतंकियों को खदेड़ने की मोदी सरकार की नीति के विरोध में पाकिस्तान की शह पर आतंकी ऐसी कायराना वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसका कड़ा जवाब भारत को देना चाहिये। मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि जम्मू काश्मीर में मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्य पाकिस्तान पचा नहीं पा रही है। वहीं हिंदुस्तान में रहकर पाकिस्तान की जय करने वाले फारूक अब्दुल्ला और मुफ्ती मोहम्मद जम्मू कश्मीर में आतंकियों की तरफदारी करते हैं, मुफ्ती मोहम्मद ने तो अफजल गुरू को फांसी देने को भी गलत बताया था।