top header advertisement
Home - उज्जैन << संत अवधेश पुरी को सद्बुद्धि हेतु बाबा महाकाल से की प्रार्थना

संत अवधेश पुरी को सद्बुद्धि हेतु बाबा महाकाल से की प्रार्थना



उज्जैन। भस्मारती में महिलाओं पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाले परमहंस संत श्री अवधेश पुरी महाराज को सद्बुद्धि प्रदान करने हेतु पार्षद माया राजेश त्रिवेदी ने गुरूवार को बाबा महाकाल मंदिर पहुंच बाबा का पूजन किया। 
माया त्रिवेदी ने कहा कि संत परमहंस अवधेश पुरी महाराज ने अपने वक्तव्य में भस्म आरती में महिलाओं की उपस्थिति पर आपत्ति लेते हुए प्रतिबंध लगाने की मांग की है, जो कि पूर्ण रूप से अनुचित है। अनादि काल से महिलाएं भस्म आरती के अंदर उपस्थित हो रही है एवं 2 घंटे की भस्म आरती के समय अवधि में महिलाएं 2 मिनट भगवान के भस्म धारण करने के समय ही पर्दा करते हुए रहती है जो कि सनातन धर्म संस्कृति की परंपरा के अनुसार सत्य भी है। माया त्रिवेदी ने बाबा महाकाल से कामना की है कि वह संत जी को सद्बुद्धि प्रदान करें तथा वे हमारी इस धर्म संस्कृति में उपदेश के माध्यम से लोगों को सही दिशा जरूर दिखाएं लेकिन विवादास्पद बातें कर धर्म संस्कृति की परंपराओं में बाधा उत्पन्न न करें।

Leave a reply