सीनियर सिटीजन के साथ मनाया वेलेंटाईन डे
उज्जैन। अपने बड़ो का आदर और सम्मान करने, तथा उनके प्रति सदैव प्रेम भरा व्यवहार करने का संदेश देते हुए अग्रवाल महिला मंडल द्वारा रेड कोड थीम में वैलेंटाईन सीनियर सिटीजन के साथ मनाया। तनुजा गोयल के अनुसार सीनियर सिटीजन महिलाओं को गुलाब की कलियां देकर उनके प्रति प्रेम प्रकट किया गया। इस अवसर पर शशि अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, हेमलता गुप्ता, रितु अग्रवाल, तनुजा गोयल, गीता मित्तल, मधु मित्तल, सुधा गुप्ता, उषा बजाज, संध्या एरन, पुष्पा बागड़िया आदि उपस्थित थीं।