top header advertisement
Home - उज्जैन << आईटीआई की ग्रेडिंग एक सप्ताह की जाए, कलेक्टर ने टीएल बैठक में निर्देश दिए

आईटीआई की ग्रेडिंग एक सप्ताह की जाए, कलेक्टर ने टीएल बैठक में निर्देश दिए


 

उज्जैन । कलेक्टर शशांक मिश्र ने साप्ताहिक समय सीमा के पत्रों की समीक्षा एवं अंतर विभागीय समन्वय बैठक में संयुक्त संचालक कौशल विकास को निर्देश दिया है कि  वे उज्जैन जिले के सभी आईटीआई की ग्रेडिंग का कार्य एक  सप्ताह में पूरा करें, इसमें निजी एवं शासकीय आईटीआई शामिल है। कलेक्टर ने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले जेल अधीक्षक एवं अन्त्यावसायी निगम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में एडीएम श्री जी  एस  डाबर तथा एसडीएम  श्री जी एस वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर ने बैठक में महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे प्रधानमंत्री मातृ वंदना  योजना के अंतर्गत बकाया किस्तों को तुरंत रिलीज करने की कार्रवाई करें। कलेक्टर ने शासकीय विभागों को जमीन आवंटन के मामले में त्वरित गति से कार्य करने के निर्देश तहसीलदार को दिए हैं तथा  कुछ मामलों में जमीन आवंटित करने कि  कार्यवाही पूर्ण  नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की है ।कलेक्टर ने मॉडल स्कूल के लिए जमीन आवंटित करने के लिए तुरंत सर्वे करने के निर्देश भी  दिए है ।इसी तरह महाराजवाड़ा स्कूल के लिए  जमीन आवंटन का  कार्य  एक सप्ताह में निपटाने को कहा है ।कलेक्टर ने साथ ही निर्देशित किया है की समय सीमा के पत्रों का निराकरण तयशुदा टाइम लिमिट में ही किया जाए। कलेक्टर ने लम्बित  ऑडिट कण्डिकाओ  के बारे में  चर्चा की तथा इनके  निराकरण के निर्देश दिए ।उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देशित किया है कि आगामी ग्रीष्म ऋतु  को देखते हुए पेयजल समस्या को चिन्हित करने के लिए आवश्यक सर्वेक्षण कराया जाए।

 

Leave a reply