फुटकर व्यापारी शामिल होंगे संदेश यात्रा में
उज्जैन। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिदंडी स्वामी के मुख्य आतिथ्य में निकलने वाली महासभा व मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गौ रक्षा न्यास की संदेश यात्रा फुटकर व्यापारी भी शामिल होंगे। फुटकर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीतसिंह परमार, महामंत्री संजयसिंह चौहान, मदनसिंह दरबार, महेश सक्सेना, ज्ञान नाथ, राजेश व्यास, परमान्नद मालवीय, धनेश कुमार, चेतन नागमोतिय, संदीप नाथ, रितेश ठाकुर, शिवकरण रावत, श्याम कहार, रेखा व्यास, संगीता राठौर राजूकुवंर आदि ने अधिक से अधिक संख्या में यात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया है।