गुरूओं का सम्मान बनाए रखने के लिए मध्यप्रदेश सरकार दृढ़ प्रतिज्ञ है- जीतू पटवारी
उज्जैन। गुरूओं के सम्मान का जो सरकार ध्यान नहीं रखती वह स्थायी नहीं हो सकती। गुरूओं का सम्मान बनाए रखने के लिए मध्यप्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार दृढ़ प्रतिज्ञ है। शिक्षक से शिक्षा लेकर ही हमें शासन करने की कला आती है। मेरा सौभाग्य है कि मैं आज 129 वर्ष पुरानी संस्था माधव कॉलेज के दर्शन कर रहा हूं। इस संस्था में आकर मुझे दिव्यता की अनुभूति हो रही है, जो महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश करके होती है। माधव कॉलेज से जुड़े शिवमंगलसिंह सुमन जी की कविताएं विश्व प्रसिध्द हैं। इसी कॉलेज ने मध्यप्रदेश को प्रकाशचंद्र सेठी जैसा मुख्यमंत्री भी दिया है। मैं इस कॉलेज के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।
यह उद्गार उच्च शिक्षा एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने माधव महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव के शुभारंभ करते हुए व्यक्त किये। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत नामदेव ने कहा कि माधव कॉलेज मध्यप्रदेश की एक अग्रणी संस्था है। इसी कॉलेज से विक्रम विश्वविद्यालय का जन्म हुआ। जीतू पटवारी की सकारात्मक सोच से हम प्रभावित हैं और उनके मार्गदर्शन में इस महाविद्यालय का विकास होगा। इसकी उम्मीद करते हैं। सारस्वत अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बालकृष्ण शर्मा ने कहा कि मुझे माधव कॉलेज का पूर्व विद्यार्थी होने का गौरव प्राप्त है। यहां के शिक्षक और विद्यार्थी इस संस्था के गौरव को बढ़ाते हैं। इस अवसर पर तराना के विधायक महेश परमार, बड़नगर के विधायक मुरली मोरवाल, रामलाल मालवीय, दिलीपसिंह गुर्जर सहित आजाद यादव, विवेक यादव, योगेश शर्मा, हेमंतसिंह चौहान, रवि भदौरिया, विवेक गुप्ता आदि मंच पर उपस्थित थे। बबलू खिची प्रदेश सचिव युवक कांग्रेस ने स्वागत भाषण देते हुए महाविद्यालय में एमए राजनीति विज्ञान प्रारंभ करने की मांग मंत्री से की गई। जिसके प्रतिउत्तर में मंत्री द्वारा एमए राजनीति विज्ञान प्रारंभ करने की घोषणा की गई। खिची ने बताया कि ऐतिहासिक माधव महाविद्यालय के गौरवपूर्ण इतिहास में कांग्रेस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवसर पर उज्जैन संभाग उच्च शिक्षा के अतिरिक्त संचालक आरसी जाटवा, अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेश् शर्मा, माधव महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अर्पण भारद्वाज, शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. उल्का यादव सहित विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापक एवं स्टॉफ उपस्थित थे। माधव महाविद्यालय के शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ. रवि मिश्रा, छात्रसंघ परामर्शदाता डॉ. बीएस अखंड, एनसीसी अधिकारी डॉ. दिनेश जोशी, डॉ. मोहन निमोले, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीरज सारवान एवं ममता पंवार, डॉ. रफीक नागौरी, डॉ. अल्पना उपाध्याय, राजेश जैन आदि ने मुख्य अतिथि जीतू पटवारी का स्वागत किया। संचालन डॉ. जफर मेहमूद ने किया एवं आभार प्रशासनिक अधिकारी डॉ. विम्रम वर्मा ने माना। यह जानकारी डॉ. रफीक नागौरी ने दी।