top header advertisement
Home - उज्जैन << हिंदू महासभा एवं म.प्र. शिवसेना गौरक्षा न्यास की संकल्प यात्रा आज

हिंदू महासभा एवं म.प्र. शिवसेना गौरक्षा न्यास की संकल्प यात्रा आज


 

उज्जैन को स्वच्छ भारत अभियान में नंबर 1 बनाने एवं बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओं का देंगे संदेश

उज्जैन। अखिल भारत हिंदू महासभा एवं म.प्र. युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास विगत 22 वर्षों से राष्ट्र निर्माण एवं सशक्त समाज के निर्माण में अपना योगदान प्रदान करती आ रही है, इसी कड़ी में आज 14 फरवरी प्रणय दिवस को हजारों की संख्या में एक विशाल संकल्प यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में उज्जैन को स्वच्छ भारत अभियान में नंबर 1 बनाने एवं बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओं का संदेश दिया जाएगा। 

प्रदेश अध्यक्ष गौरक्षा न्यास मनीषसिंह चौहान ने बताया कि उक्त यात्रा दोपहर 12 बजे सम्राट विक्रमादित्य के टिले से आरंभ होकर महाकाल क्षेत्र, कोट मोहल्ला, गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, छत्रीचौक, सतीगेट, कंठाल, नईसड़क, फव्वारा चौक, दौलतगंज, मालीपुरा, देवासगेट, चामुंडा माता चौराहा, ओवरब्रिज से टॉवर चौक पहुंचेगी। जहां देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम 7 सूत्रीय मांगों का जिला कलेक्टर शशांक मिश्रा को ज्ञापन दिया जाएगा। यात्रा का आरंभ गुरूजी के पूजन अर्चन से होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील जितेन्द्रसिंह ठाकुर, हरी माली, सोनू यादव, राहुल मोड़ावत, लक्ष्मणसिंह राय, मुरली निगम, कृष्णा मालवीय, रोहित गुर्जर, लक्ष्मणसिंह राय, विकास गोयल, पदमसिंह चौहान, नंदराम मालवीय, नरेशसिंह चौहान आदि ने की है। 

Leave a reply