उर्दू हायर सेकंडरी तोपखाना में वाटर कूलर भेंट
उज्जैन। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ठंडे पानी हेतु वाटर कूलर उर्दू हायर सेकेंडरी तोपखाना को भेंट किया गया। इसका लाभ शाला के 500 छात्र-छात्राओं को मिलेगा और महाकाल क्षेत्र में जाने वाले दर्शनार्थी भी ठंडे पानी से अपनी प्यास बुझा सकेंगे।
मोहम्मद अली एहताद अंसारी ने बताया कि वाटर कूलर का उद्घाटन बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक प्रवीण सिंह, बैंक ऑफ बड़ौदा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक शक्तिसिंह गौर, बीके सोनी, कमर अली, महबूब खान के आतिथ्य में हुआ। शाखा प्रबंधक प्रवीण सिंह ने इस अवसर पर कहा कि पानी अनमोल है, पानी अमृत है, अमृत जीवन है, सृष्टि के अंदर हर जरूरत पानी से पूरी होती है। हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य कमर अली ने कहा हर मजहब में पानी का विशेष महत्व है पानी हमारे जीवन में अनमोल है पानी के बिना सृष्टि अधूरी है। अतिथियों का स्वागत अंगूरी चंदेरिया, एहताद अंसारी ने किया।