top header advertisement
Home - उज्जैन << खिलाड़ी देश की ऊर्जा के पुंज- जीतू पटवारी

खिलाड़ी देश की ऊर्जा के पुंज- जीतू पटवारी



उज्जैन। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में उज्जैन शहर के विभिन्न खेल संग़ठन के खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षक, खेल पदाधिकारियो ने महानंदानगर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में उच्च शिक्षा एवं खेलमंत्री जीतू पटवारी का विशिष्ट खेल अभिनन्दन किया गया। 
अभिनन्दन के प्रत्युत्तर में कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि खिलाड़ी देश की ऊर्जा के पुंज है। सरकार का खेल विभाग खिलाड़ियों की खेल तकनीकी पर आधारित प्रशिक्षण की सुविधा की योजना पर कार्य कर रहा है। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधा खिलाड़ियों को प्रदान कर पदक प्राप्ति की दौड़ में अग्रणी रहने का प्रयास करेगा। प्रदेश के खेल सेंटर्स में खेलो के ऊर्जावान प्रशिक्षकों को नियुक्त कर प्रतिभाओं को तराशा जायेगा। शब्दिक स्वागत रुबिका दीवान ने दिया। उज्जैन की खेल गतिविधियों का ब्यौरा मध्य प्रदेश बेडमेंटन एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण वशिष्ट ने दिया। संचालन सूत्रधार स्वामी मुस्कुराके (शैलेन्द्र व्यास) थे। इस अवसर पर विधायक महेश परमार, दिलीप गुर्जर, मुरली मोरवाल, रामलाल मालवीय, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल, पार्षद वीनू कुशवाह, सोनू शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मालवी पगड़ी, शाल, श्रीफल, आकर्षक स्मृति चिन्ह प्रदान कर खेल मंत्री जीतू पटवारी का विशिष्ट खेल अभिनंदन स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एम पी के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव, प्रवीण वशिष्ठ, मनीष शर्मा, शैलेन्द्र व्यास, गोपाल व्यास, वहाब कुरैशी, राम भागवत, संदीप कुलश्रेष्ठ, देवव्रत यादव, गज्जू पहलवान, मोहन बंबोरिया, ऋतू शर्मा ने किया। इस अवसर पर बॉडी बिल्डर वसीम खान ने संगीत की धुन पर मांसपेशियों का चित्ताकर्षक प्रदर्शन किया। जिम्नास्टिक, मलखंबम, कुश्ति, योग कला का प्रदर्शन खिलाड़ियों ने कर खूब दाद बटोरी। आभार क्षेत्रीय पार्षद वीनू कुशवाह ने माना। जीतू पटवारी ने हॉकी फीडर सेंटर के खिलाड़ियों का अभिनन्दन कर कीट वितरण किया।

Leave a reply