आचार्य जिनमणिप्रभ सूरिश्वरजी मसा का हुआ मंगल प्रवेश
श्री आचार्य सिध्सेन दिवाकर नगर, श्री अवंति नगर, श्री गौतमशालिभद्र नगर, श्री वाराणासी नगर का हुआ उद्घाटन
उज्जैन। 18 फरवरी को होने वाले श्री अवंती पार्श्वनार्थ तीर्थ अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव हेतु बुधवार को गुरूदेव खरतरगच्छाधिपति आचार्य प्रवर जिनमणिप्रभ सूरिश्वरजी म.सा. का मंगल प्रवेश हुआ। साथ ही महोत्सव के प्रथम दिन श्री आचार्य सिध्सेन दिवाकर नगर, श्री अवंति नगर, श्री गौतमशालिभद्र नगर, श्री वाराणासी नगर का उद्घाटन आचार्यश्री के पावन सानिध्य में हुआ।
अवंती तीर्थ प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के संयोजक कुशलराज गोलेछा के अनुसार प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य शुभारंभ बुधवार 13 फरवरी को सुबह गच्छाधिपति आचार्य जिनमणिप्रभसूरिश्वरजी मसा तथा साधु-साध्वी भगवंत के मंगल प्रवेश से हुआ। वरघोड़ा सुबह कंठाल चौराहे स्थित विजयकुमार अजेशकुमार कोठारी के निवास से प्रारंभ हुआ। जो विभिन्न मार्गों से होता हुआ श्री अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ पहुंचा जहां आचार्यश्री द्वारा श्री अवंति पार्श्वनार्थ तीर्थ द्वार का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात श्री आचार्य सिध्सेन दिवाकर नगर का उद्घाटन महापौर मीना जोनवाल द्वारा किया गया। श्री अवंति नगर का उद्घाटन लाभार्थी करमचंद हरकचंद कोठारी, विजयचंद कमलादेवी अजेश संजना यश कोठारी एवं कोठारी परिवार उज्जैन, करणसिंह अंजू डागा कोलकाता, अशोक अलका मणोत मुंबई, विपिन सारिका भंसाली नईदिल्ली द्वारा किया गया। वहीं श्री गौतमशालिभद्र नगर का उद्घाटन लाभार्थी रायचंद छाजेड़ मंजूलता देवी चेनराज पुष्पादेवी निर्मलकुमार विशाल अभिषेक छाजेड़ परिवार बैंगलोर ने किया तथा श्री वाराणासी नगरी का उद्घाटन समरथमल रूघनाथ भागचंद, उत्तमचंद भरतकुमार भूपेशकुमार प्रकाशकुमार संदीप कुमार चेतनकुमार विनीत वंश जक्ष सक्षम दिप्ति शाश्वत तनुष्का रांका परिवार उम्मेदाबाद (गोल) चैन्नई द्वारा किया गया। प्रतिष्ठा प्रचार समिति के रितेश जैन एवं तरूण डागा ने बताया कि इसके साथ ही पेढ़ी, केसर रूम तथा प्याऊ का उद्घाटन भी आचार्यश्री के सानिध्य में हुआ। तत्पश्चात श्री अवंति पार्श्वनार्थ तीर्थ मंदिर दानीगेट पर कुंभ के साथ दीपक एवं ज्वारारोपण स्थापना हुई। महोत्सव में वेदिका पूजन, चौसठ योगिनी पूजन, षोडश विद्यादेवी पूजन, भैरव पूजन, क्षेत्रपाल पूजन, नंद्यावर्त पूजन, दशदिक्पाल पूजन, श्री पार्श्वनाथ पंच कल्याणक पूजन, नवग्रह पूजन, अष्टमंगल पूजन, लघुसिद्धचक्र पूजन तथा लघु वीशस्थानक पूजन हुआ। शाम को 7ः30 बजे आंगी भक्ति रोशनी (मंदिरजी) में हुई तथा रात्रि में भक्ति संध्या में संगीतकार आशीष जैन, युवा गायक देवेश जैन, मास्टर कलाकार जोशीले गायक, कुमार शुभम अंकित, गायिका अदिति कोठारी ने धार्मिक गीतों की सुमधुर प्रस्तुतियां दी। वहीं आज 14 फरवरी गुरूवार को प्रातः 6 बजे परमात्मा का च्यवन कल्याणक विधान माता पिता, इन्द्र-इन्द्राणी स्थापना होगी। प्रातः 9ः00 बजे च्यवन कल्याणक महोत्सव, चौदह स्वप्न दर्शन, फल कथन होगी। दोपहर में 1 बजे श्री कल्याण मंदिर महापूजन होगा। शाम को 7ः30 बजे आंगी भक्ति रोशनी (मंदिरजी) तथा रात्रि 8 बजे भक्ति संध्या होगी जिसमें संगीतकार युवासंगीतरत्न अंकित लोढ़ा रायपुर, जैनसंगीतरत्न अनीश जैन मुम्बई, मधुर गायक महेश मस्ताना द्वारा सुमधुर गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। महोत्सव में 15 फरवरी को भगवान का जन्म कल्याणक, गांव सांझी एवं मेहंदी, 16 फरवरी को परमात्मा का विवाह, राज्याभिषेक, दीक्षार्थियों का अभिनंदन समारोह, 17 फरवरी को परमात्मा व दीक्षा कल्याणक का भव्य वरघोड़ा, प्रतिष्ठा संबंधित ध्वजा, कलश व विराजमान की बोलिया, 18 फरवरी को परमात्मा की भव्य प्रतिष्ठा एवं भगवति दीक्षा समारोह तथा 19 फरवरी को मंदिर का द्वार उद्घाटन होगा। श्री अवंति पार्श्वनार्थ तीर्थ, जैन श्वे. मूर्तिपूजक मारवाड़ी समाज ट्रस्ट, श्री अवंति पार्श्वनार्थ तीर्थ प्रतिष्ठा महोत्सव समिति ने समस्त आयोजनों में समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।