top header advertisement
Home - उज्जैन << पेड न्यूज का संभाग स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया

पेड न्यूज का संभाग स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया


 

    उज्जैन । जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण के दौरान आज बुधवार को प्रभारी संयुक्त संचालक जनसम्पर्क श्री पंकज मित्तल ने मीडिया मॉनीटरिंग एण्ड मीडिया सर्टिफिकेशन से सम्बन्धित प्रशिक्षण मेला कार्यालय के सभाकक्ष में दिया। श्री मित्तल ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान पेड न्यूज पर कैसे नियंत्रण रखना है। इसी के साथ उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में दिये जाने वाले विज्ञापनों के प्रीसर्टिफिकेशन तथा मतदान के अन्तिम 48 घंटों में प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों के पूर्व प्रमाणन की प्रक्रिया को समझाया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि पेड न्यूज घोषित किये जाने पर पेड न्यूज की राशि की गणना कर उक्त राशि अभ्यर्थी के खाते में जोड़ी जायेगी। प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्रभारी श्री संदीप नाडकर्णी, उज्जैन संभाग के सभी जिलों के मास्टर ट्रेनर्स, प्रशिक्षकगण एवं अन्य सम्बन्धित उपस्थित थे।

 

Leave a reply