25 फरवरी को जिला स्तर पर आयोजित होगा, जिला स्तरीय ‘निरामयम’ स्वास्थ्य शिविर
प्रभारी मंत्री की उपस्थिति मे आयोजित होगा
उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.एल.मालवीय द्वारा बताया कि 25 फरवरी जिला स्तर पर मातृ एवं शिशु चिकित्सालय, चरक भवन, उज्जैन आयुष्मान योजना के अन्तर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर मे आने वाले हितग्राहियों के चिन्हांकन हेतु विभाग द्वारा लगातार विकासखण्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम मे 16 फरवरी बड़नगर, 15 फरवरी महिदपुर, 14 फरवरी ताजपुर, 19 फरवरी घटिृया, 18 फरवरी तराना व 20 फरवरी को उन्हेल मे शिविर आयोजित किये जायेंगे।
विकासखण्ड स्तरीय शिविरों मे जिला शिविर हेतु पात्र हितग्राहियों की पहचान की जायेगी। इस हेतु विशेषज्ञों द्वारा उनको स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सकों की ड्युटी भी सुनिश्चित की गई है, जिसमे डॉ.सी.एम. पुराणिक, डॉ.एच.पी. सोनानिया, डॉ.अजय निगम, डॉ.मुंशी खान, डॉ.व्हाय.के.व्यास, डॉ.अनुप निगम एवं डॉ.यु.पी.एस.मालवीय, डॉ.संजय राणा, डॉ.महेश मरमट सहित अनैक चिकित्सकों की ड्युटी लगाई गई हैं। शिविरों के सफल क्रियान्वयन हेतु डॉ.अनिता भिलवार जिला स्वास्थ्य अधिकारी को शिविरों के आयोजन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। डॉ.सुनीता परमार को जिला स्तरीय शिविर समन्वयक एवं श्री अविनाश शर्मा (आयुष्मान भारत नोडल अधिकारी) रहेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.एल.मालवीय द्वारा आम जनता से अपील की गई हे कि वे विकासखण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय ‘निरामयम’ स्वास्थ्य शिविर मे सम्मिलित होकर अपनी बीमारी का निःशुल्क उपचार करवायें।