प्रायवेट चिकित्सक एवं नर्सिंग होम भी लगा सकेंगे निःशुल्क का एम.आर. टीका
उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.एल.मालवीय द्वारा बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार उज्जैन जिले मे प्रायवेट चिकित्सकों एवं प्रायवेट नर्सिंग होम के लिये विभाग द्वारा निःशुल्क मीजल्स रूबेला (एम.आर.) टीका उपलब्ध है। जो भी चिकित्सक अपने क्लीनिक व नर्सिंग होम मे एम.आर. का टीका बच्चों (09 माह से 15 वर्ष उम्र बच्चों हेतु) को लगाने हेतु इच्छुक है वे जिला टीकाकरण अधिकारी से संपर्क कर वेक्सीन प्राप्त कर सकते है। टीकाकरण हेतु इनर संस्थाओं को अपनी संस्था टीकाकरण करने वाले कर्मचारी (स्टाफ नर्स, ए.एन.एम.) को एक दिवसीय प्रशिक्षण हेतु जिला टीकाकरण कार्यालय मे भेजना आवश्यक होगा।
यह भी उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा 09 माह से 15 वर्ष उम्र तक के बच्चों को एम.आर. टीकाकरण हेतु विशेष अभियान चलाया गया हैं जो 15 फरवरी 2019 तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के द्वारा इस उम्र के सभी बच्चों का टीकाकरण करके मीजल्स व रूबेला इन दोनो बीमारी का उन्मुलन करने का लक्ष्य रखा गया है। उज्जैन जिले मे अब तक 503671 बच्चों का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया जा चुका है, जो की लक्ष्य का 85 प्रतिशत है। एम.आर. अभियान टीकाकरण की शत-प्रतिशत उपलब्धी मे जिला उज्जैन चौथे स्थान पर है।