top header advertisement
Home - उज्जैन << क्लबफुट से ग्रसित बच्चों के चिन्हांकन एवं उपचार हेतु 14 फरवरी को आयोजित होगा शिविर

क्लबफुट से ग्रसित बच्चों के चिन्हांकन एवं उपचार हेतु 14 फरवरी को आयोजित होगा शिविर


 

    उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.एल.मालवीय द्वारा बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले के समस्त 02 वर्ष से 18 वर्ष तक के क्लबफुट से ग्रसित बच्चों के उपचार करवाकर जिले को 28 फरवरी तक क्लबफुट फ्री घोषित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में क्बलफुट से ग्रसित उपचार से लंबित बच्चें जिनका उपचार 0 से 2 वर्ष तक जिला स्तर पर एवं 02 से 18 वर्ष तक के बच्चों का चिन्हांकन कर उपचार संभवतः जिले में एवं जिले से बाहर नियमानुसार करवाया जाना है।

    क्लबफुड ग्रेसित बच्चों के चिन्हांकन एवं उपचार हेतु शिविर का आयोजन 14 फरवरी को प्रातः 09 बजे से सिविल अस्पताल माधवनगर में किया जा रहा है। शिविर मे बच्चों के चिन्हांकन एवं उपचार अस्थिरोग विशेषज्ञ द्वारा किया जायेगा।

 

Leave a reply