top header advertisement
Home - उज्जैन << मां क्षिप्रा को अर्पित की नख से सिर तक की 16 श्रृंगार सामग्री, माँ नर्मदा जयंती पर रामघाट पर हुआ माँ क्षिप्रा-नर्मदा का अभिषेक

मां क्षिप्रा को अर्पित की नख से सिर तक की 16 श्रृंगार सामग्री, माँ नर्मदा जयंती पर रामघाट पर हुआ माँ क्षिप्रा-नर्मदा का अभिषेक


 

उज्जैन। मां नर्मदा जयंती पर मंगलवार को बाबा गुमानदेव हनुमान परिवार द्वारा मां क्षिप्रा-नर्मदा का पूजन अभिषेक किया गया। इस पर्व पर माँ क्षिप्रा नर्मदा को नख से सिर तक की सौभाग्य सामग्री १६ शृंगार अर्पण किए गए  एवं महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

आयोजन समिति अध्यक्ष पं. चंदन श्यामनारायण व्यास ने बताया कि माघ शुक्ल ७ को माँ नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर सायं 6 बजे से रामघाट पर वैदिक पद्दती से विद्वान आचार्यों के सानिध्य में माँ क्षिप्रा नर्मदा का दिव्य पंचामृत पूजन हुआ। गोदुग्ध से नर्मदाअष्टक द्वारा माँ क्षिप्रा नर्मदा का अभिषेक किया गया। उपरांत माँ को सौभाग्य सामग्री एवं चुनरी अर्पण की गई। इस अवसर पर रामानुज कोट के युवराज स्वामी माधव प्रपन्नाचार्य महाराज, ज्यो. पं. श्यामनारायण व्यास, डॉ सदानंद त्रिपाठी, पं वासुदेव पुरोहित, पं. राम शुक्ल, प्रमोद जोशी, पं. यश भट्ट, पं. कमल शुक्ल, राजेश भाटी, पं गोपाल दवे, दिनेश रावल, पं जयंत द्विवेदी, पिंकेश देवड़ा, पं हिमांशु शुक्ल, पं यश पण्ड्या उपस्थित थे। 

Leave a reply