तुलसी सिलावट का जोरदार स्वागत, सिलावट ने मनाया जैन का जन्मदिन
उज्जैन। मंगलवार को उज्जैन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट और उनके पुत्र युवा नेता नीतेश चिंटू सिलावट ने रोड शो कर कार्यकर्ता और जनता का अभिवादन किया। इस दौरान सिंधी कॉलोनी चौराहे पर युवा नेता पत्रकार उमेश चौहान और पवन तिवारी मित्र मंडल द्वारा तुलसी सिलावट का जोरदार स्वागत किया गया। यहाँ मंत्री सिलावट ने पत्रकार आशीष जैन को जन्मदिन की बधाई देते हुए केक खिलाया, इस अवसर पर पत्रकार जय कौशल, मोहन बैरागी, अरविंद देवधरे, राहुल यादव, मनोज कुशवाह, संतोष कृष्णानी, विजेंद्र यादव ने भी आशीष को बधाई दी। यहां युवा नेता परसराम जाट, विक्की भदौरिया, मनीष तिवारी, रोहित, गौरव आदि ने भी सिलावट का स्वागत सम्मान किया।