विधानसभा सत्र की संपूर्ण अवधि के दौरान भोपाल में किया जायेगा उपवास
उज्जैन। उज्जयिनी में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के गौ-विज्ञान एवं पर्यावरण प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना, शिप्रा एवं चम्बल को प्रदूषणमुक्त कर सदानीरा बनाने हेतु वैज्ञानिक कार्य योजना, मालवांचल में महाकालेश्वर मंदिर एवं सांदीपनि आश्रम प्रबंधन की ओर से आदर्श गौशालाओं एवं पौधशालाओं की स्थापना के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान, मध्यप्रदेश में गौ एवं पर्यावरण संरक्षक दलों की स्थापना, सिद्धदोष दुष्कर्मियों की नाक काटकर सामाजिक बहिष्कार के वैधानिक प्रावधान तथा उज्जयिनी की दुष्कर्म पीड़िता अ.जा. कन्या एवं उसके पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने हेतु आगामी प्रदेष विधानसभा सत्र की संपूर्ण अवधि के दौरान भोपाल में उपवास किया जायेगा।
उपरोक्त आशय का वक्तव्य प्रसारित कर मालव रक्षा अनुष्ठान के संयोजक आचार्य सत्यम् ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता अ.जा. कन्या को न्याय दिलवाने हेतु आज से उज्जयिनी में प्रारंभ होने वाला उनका आमरण अनशन अधिवक्ता संगठनों के पदाधिकारियों तथा सहयोगी दलों और सामाजिक संगठनों के आग्रह पर स्थगित किया गया। आगामी 18 फरवरी तक प्रदेश शासन ने उससे संबंधित मांगों और समस्याओं का समाधान नहीं किया तो 18 फरवरी से प्रारंभ होने वाले प्रदेश विधानसभा के पहले सत्र की सम्पूर्ण अवधि में भोपाल में उपवास किया जावेगा। यदि उसके उपरांत भी मध्यप्रदेश शासन ने सत्याग्रह और उपवासों को अनदेखा किया तो देश की राजधानी में प्रस्तावित हमारा आमरण अनशन भारत सरकार से संबंधित मांगों और समस्याओं के समाधान तथा राष्ट्रीय स्तर पर जन-जागरण करने के लिए प्रारंभ करने को हम बाध्य होंगे।