top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आपके दम से बनी और जब तक मेरे शरीर में खून है मैं आपका साथ दूंगा- तुलसी सिलावट

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आपके दम से बनी और जब तक मेरे शरीर में खून है मैं आपका साथ दूंगा- तुलसी सिलावट



विवेक जायसवाल के नेतृत्व में सिलावट का भव्य स्वागत किया गया
उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और युवा नेता नीतीश सिलावट चिंटू का भव्य स्वागत किया गया। तुलसी सिलावट का काफिला नई सड़क स्थित संतोष कुटी पर पहुंचा तो विवेक जयसवाल के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों ने ढोल धमाकों के साथ तुलसी सिलावट और नीतीश सिलावट की अगवानी कर अभूतपूर्व स्वागत किया। इस दौरान मंच पर समाजसेवी सत्यनारायण जायसवाल के साथ विवेक जायसवाल ने तुलसी सिलावट का 101 किलो की माला से स्वागत किया। 
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तुलसी सिलावट ने कहा कि जब मैं पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था तब भी बाबू जी ने मुझे आशीर्वाद दिया था और आज भी मेरे साथ है। सिलावट ने सैकड़ों समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आप सब के दम से बनी है मैं बाबा महाकाल की नगरी में संकल्प लेता हूं कि जब तक मुझ में खून है आपके मान सम्मान के लिए मै आपका साथ दूंगा। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का संतोष कुटी में विवेक जायसवाल के नेतृत्व में स्वागत समारोह के दौरान तुलसी सिलावट ने समाजसेवी सत्यनारायण जायसवाल को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। स्वागत समारोह के दौरान संतोष कुट्टी से पुष्प वर्षा की गई। इस अवसर पर सिटी चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक जायसवाल, धनंजय उपाध्याय, मनोज पारीख, अनूप सिंह गौर, विजय व्यास, मुजीब भाई, भारत सिंह जादौन, रज्जू सिंह यादव, शादाब अंसारी, कमल गोयल, फिरोज जोनवाल, अतुल पवार, दीपक माली, संजय शर्मा, हरी प्रीत सिंह बग्गा, शेरू जायसवाल, पंडित अजय व्यास, राजेश कोरानने, हिमांशु शुक्ला, अफजल भाई सहित बड़ी संख्या में विवेक जायसवाल मित्र मंडली के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a reply