top header advertisement
Home - उज्जैन << 15 महीनों की मेहनत हुई साकार, बसे श्री आचार्य सिध्सेन दिवाकर, श्री अवंति, श्री गौतमशालिभद्र, श्री वाराणासी नगर

15 महीनों की मेहनत हुई साकार, बसे श्री आचार्य सिध्सेन दिवाकर, श्री अवंति, श्री गौतमशालिभद्र, श्री वाराणासी नगर


 

उज्जैन। श्री अवंति पार्श्वनार्थ तीर्थ अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए 15 महीनों की मेहनत रंग लाई और आज क्षिप्रा तट स्थित कार्तिक मेला ग्राउंड पर एक लाख स्क्वेयर फीट में श्री आचार्य सिध्सेन दिवाकर नगर, श्री अवंति नगर, श्री गौतमशालिभद्र नगर, श्री वाराणासी नगर बसाये गये हैं। इन भव्य नगरों में 13 फरवरी से 19 फरवरी तक श्री अवंति पार्श्वनार्थ प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जाएगा। 

अवंती तीर्थ प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के संयोजक कुशलराज गोलेछा के साथ जिनेश्वर युवा परिषद से अशोक कोठारी, रितेश मेहता, तरूण डागा, दिलीप चौपड़ा, पंकज कोठारी, निलेश जैन आदि की इस आयोजन की परिकल्पना को साकार करने में महती भूमिका रही। टेंटवाले ललित रकावत, इवेंट टीम के विवेक वाजपेयी इंदौर तथा राहुल सिंघवी बड़ौदा ने इसे भव्य रूप देने में विशेष सहयोग दिया। प्रतिष्ठा प्रचार समिति के रितेश जैन ने बताया कि आज से 15 महीने पहले से प्रतिष्ठा महोत्सव के आयोजन पर काम प्रारंभ हुआ, 6 महीने पहले फायनल हुआ और अप्रूवल मिलते ही 3 महीने पहले से रानी के बगीचे में इसका काम प्रारंभ हुआ। आज कार्तिक मेला प्रांगण पर भव्य नगर आज 15 महीनों की मेहनत का नतीजा है। 

आज आचार्यश्री का होगा मंगल प्रवेश

अवंती तीर्थ प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के संयोजक कुशलराज गोलेछा के अनुसार प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत आज सुबह 7 बजे गच्छाधिपति आचार्य जिनमणिप्रभसूरिश्वरजी मसा के साथ महोत्सव में निश्रा प्रदान करने हेतु आए साधु-साध्वी भगवंत का मंगल प्रवेश कंठाल चौराहे स्थित विजयकुमार अजेशकुमार कोठारी के निवास से प्रारंभ होगा। वरघोड़ा श्री अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ पहुंचेंगा जहां आचार्यश्री द्वारा श्री अवंति पार्श्वनार्थ तीर्थ द्वार का उद्घाटन किया जाएगा। तत्पश्चात श्री आचार्य सिध्सेन दिवाकर नगर, श्री अवंति नगर, श्री गौतमशालिभद्र नगर, श्री वाराणासी नगर का उद्घाटन होगा। प्रतिष्ठा प्रचार समिति के रितेश जैन एवं तरूण डागा ने बताया कि 14 फरवरी को परमात्मा कल्याणक, 15 फरवरी को भगवान का जन्म कल्याणक, गांव सांझी एवं मेहंदी, 16 फरवरी को परमात्मा का विवाह, राज्याभिषेक, दीक्षार्थियों का अभिनंदन समारोह, 17 फरवरी को परमात्मा व दीक्षा कल्याणक का भव्य वरघोड़ा, प्रतिष्ठा संबंधित ध्वजा, कलश व विराजमान की बोलिया, 18 फरवरी को परमात्मा की भव्य प्रतिष्ठा एवं भगवति दीक्षा समारोह तथा 19 फरवरी को मंदिर का द्वार उद्घाटन होगा। श्री अवंति पार्श्वनार्थ तीर्थ, जैन श्वे. मूर्तिपूजक मारवाड़ी समाज ट्रस्ट, श्री अवंति पार्श्वनार्थ तीर्थ प्रतिष्ठा महोत्सव समिति ने समस्त आयोजनों में समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है। 

राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने किया दौरा 

कार्तिक मेला ग्राउंड में प्रतिष्ठा महोत्सव हेतु बनाये गये पांडालों का निरीक्षण मंगलवार को राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने किया। शहर में होने जा रहे इस भव्य आयोजन की भव्यता पर उन्होंने आयोजन समिति को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता अनिल जैन कालूहेड़ा, रजत मेहता सहित अन्य मौजूद रहे। 

Leave a reply