top header advertisement
Home - उज्जैन << अपंग आश्रम में मनाई शिक्षाविद् हयात फातिमा की पुण्यतिथि

अपंग आश्रम में मनाई शिक्षाविद् हयात फातिमा की पुण्यतिथि


 
उज्जैन। सर सैयद अहमद वेल्फेयर सोसायटी द्वारा शिक्षाविद् एवं सर सैयद अहमद वेल्फेयर सासायटी के संस्थापक मेहबूब अहमद की धर्मपत्नी स्व. हयात फातिमा की दूसरी पुण्यतिथि मंगलवार को महाकाल मार्ग स्थित अपंग आश्रम के रहवासियों के बीच मनाई। 
उप संयोजक हाजी फजल बेग के अनुसार इस अवसर पर आश्रम के रहवासियों को दूध-ब्रेड का वितरण किया गया। इस मौके पर समाजसेवी संजय कौशल, शिक्षाविद् गुलरेज गौरी, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, जिला हज कमेटी अध्यक्ष नईम खान, चेतन ठक्कर, पूर्व एल्डरमैन रजा अली सिद्दीकी, शरीफ खान, संजय जोगी, नियामतुल्लाह खान, सैयद उबेद अली, अपंग आश्रम संचालक रामचन्द्र सोलपंखी, संस्था अध्यक्ष मो. इकबाल उस्मानी, सचिव पंकज जयसवाल ने स्वर्गीय हयात फातिमा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a reply