इस बार उज्जैन में होगा कांग्रेस का सांसद
स्वास्थ्य मंत्री का अभिनंदन कर दिलाया भरोसा-कांग्रेसी एकजुट होकर करेंगे काम
उज्जैन। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के उज्जैन आगमन पर शहर कांग्रेस महामंत्री डॉ. महेंद्र यादव एवं सचिव ललित लुल्ला के नेतृत्व में कंठाल चौराहे पर जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान डॉ. यादव ने स्वास्थ्य मंत्री को भरोसा दिलाया कि लोकसभा चुनाव में सभी एकजुट होकर कांग्रेस के लिए काम करेंगे और इस बार उज्जैन में कांग्रेस का सांसद होगा।
डॉ. महेन्द्र यादव के अनुसार उनके साथ आए उनके पुत्र नितीश सिलावट तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिलीप चौधरी का भी अभिनंदन किया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिलीप चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के आगमन पर कार्यकर्ताओं में भरपूर उत्साह देखने को मिला, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता 15 सालों से भाजपा के शासनकाल में प्रताड़ना झेल रहे थे उससे उन्हें मुक्ति मिली है। कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि आगामी लोकसभा में इस उत्साह को बरकरार रखे और काग्रेस को भारी बहुमत से विजयी बनाये। इस अवसर पर संजय शर्मा, मकसूद पठान, राजू भैय्या, खालिद शेख, जहीर खान, मनोज तारणी, गोविंदा, प्रभात शर्मा, अंकित जैन, श्याम झालानी, जसबीरसिंह मोंगा आदि मौजूद रहे।