स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में हुआ अजाक्स चला गांव की ओर अभियान का शुभारंभ
संविधान को पवित्र ग्रंथ घोषित करने की मांग
उज्जैन। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के उज्जैन आगमन पर अजाक्स जिलाध्यक्ष डॉ. आर.एल. परमार के नेतृत्व में टॉवर चौक पर उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन देकर संविधान को पवित्र ग्रंथ घोषित करने की मांग की एवं उनकी उपस्थिति में अजाक्स चला गांव की ओर अभियान की शुरूआत हुई।
डॉ. आर.एल. परमार के अनुसार अनुसूचित जाति और जनजाति के 40 प्रतिशत से अधिक लोग गांव में निवास करते हैं, गांव में निवास करने के कारण उन्हें शासन की कई योजनाओं की जानकारी नहीं होती उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं से परिचित कराने हेतु अजाक्स गांव-गांव तक पहुंचेगा तथा उनके मूल अधिकारों से उन्हें परिचित कराया जाएगा। परमार ने कहा कि भारत देश का संविधान खतरे में फिलहाल देश में दो तरह की विचारधाराएं कार्यरत है एक संविधान विरोधी विचारधारा जो संविधान को खत्म करना चाहती है, और दूसरी संविधान की पक्षधर विचारधारा जो आरक्षण के समर्थन में है। विरोधी अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी के खात्मे के लिए काम कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री से मांग की कि ऐसी स्थिति में सरकार भारतीय संविधान को पवित्र ग्रंथ घोषित करने के लिए काम करे और उसे बचाए। टॉवर चौक पर सर्वप्रथम सिलावट द्वारा बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात जिलाध्यक्ष डॉ आरएल परमार द्वारा सिलावट का पुष्पगुच्छ एवं शाल पहनाकर स्वागत किया एवं अजाक्स का विशेष अभियान अजाक्स चला गांव की ओर प्रतीक चिन्ह (मोमेंटो) प्रदान किया गया। स्वागत समारोह में प्रांतीय संयुक्त सचिव महेश विरोलिया, मीडिया प्रभारी जगन्नाथ बागड़ी, सज्जन लाल मालवीय, जीएल वाडिया, एच एल तिलवड़िया, धुरालाल भीलवाड़ा, अमृत देवड़ा, राम सूर्यवंशी, राजेन्द्र सिसोदिया, गिरिधर मालवीय एवं अजाक्स के साथीगण उपस्थित थे। उनके साथ मौजूद पिंटू सिलावट को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक महंत राजेंद्र भारती, उमेश सिंह सेंगर, अलका मालवीय, अनीता वर्मा एवं राजेंद्र बाजिया, अनिल परमार उपस्थित रहे।