top header advertisement
Home - उज्जैन << महाविद्यालय में प्रोफेसर्स के पदों की पूर्ति की जाएगी -उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी

महाविद्यालय में प्रोफेसर्स के पदों की पूर्ति की जाएगी -उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी


 

उज्जैन ।प्रदेश के खेल युवा कल्याण एवम उच्च  शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने  कहा है कि राज्य सरकार आने वाले समय में 6000 से अधिक प्रोफेसर  के पदों की पूर्ति करेगी ।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उच्च शिक्षा विभाग लगभग 200 महाविद्यालयों के उन्नयन के लिए 3000 करोड़ रु  का  व्यय करने जा रहा है ।उन्होंने कहा कि उज्जैन संभाग के 26 महाविद्यालय भी  इस उन्नयन में शामिल है ।

           उच्च शिक्षा मंत्री ने उक्त बात उज्जैन के सर्किट हाउस में प्रेस से चर्चा करते हुए कही ।श्री पटवारी ने कहा कि प्रदेश में खेल का वातावरण बनाने के  भरसक प्रयास किए जाएंगे। इंटरनेशनल खेलने वाले और विजेता खिलाड़ियों को 1 करोड़ से लेकर 5  करोड़ तक के पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ खिलाड़ियों को अब राज्य सरकार द्वितीय  श्रेणी के पदों पर भर्ती करेगी ।प्रेस वार्ता में विधायक श्री रामलाल मालवीय, श्री दिलीप गुर्जर, श्री मुरली मोरवाल ,श्री महेश परमार ,पूर्व विधायक श्री राजेंद्र भारती, पार्षद श्री राजेंद्र वशिष्ठ श्री रवी भदोरिया ,श्री सोनू शर्मा सहित गणमान्य जन सेवक मौजूद थे ।

 

Leave a reply