उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटवारी ने सदभावना ट्राफी में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया
क्षीर सागर मैदान में शानदार बल्लेबाजी की, मंत्री ने देव-दर्शन भी किये
उज्जैन । उच्च शिक्षा, खेल एवं युवक कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने उज्जैन प्रवास के दौरान देवदर्शन करने के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने सर्वप्रथम श्री महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचकर भगवान श्री महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर विधायक श्री मुरली मोरवाल, डॉ.बटुकशंकर जोशी, श्री विवेक गुप्ता, प्रशासक श्री अवधेश शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड़, श्री एसपी दीक्षित आदि उपस्थित थे। पूजा-अर्चना पं.आशीष पुजारी ने सम्पन्न कराई।
इस अवसर पर इसके बाद मंत्री श्री पटवारी ने श्रीकृष्ण शिक्षास्थली सान्दीपनि आश्रम में दर्शन करने के बाद श्री मंगलनाथ मन्दिर के समीप श्री अंगारेश्वर महादेव मन्दिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने मन्दिर के समीप गोशाला की गायों को गुड़ खिलाया। इसके बाद श्री पटवारी ने क्षीर सागर मैदान में चल रहे सदभावना क्रिकेट ट्राफी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने खेल मैदान में खिलाड़ी से बल्ला हाथ में लेकर शानदार बल्लेबाजी की। इस अवसर पर विधायक श्री रामलाल मालवीय, श्री दिलीप गुर्जर, श्री महेश परमार, श्री मुरली मोरवाल, श्री कमल पटेल, श्री विवेक यादव, श्री रवि भदौरिया आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। सदभावना ट्राफी में प्रदेश के विभिन्न स्थानों की क्रिकेट टीम ने भाग लिया। विजेता टीम को 51 हजार एवं द्वितीय स्थान की टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा।