वचन-पत्र के वादों को पूरा कर रही प्रदेश सरकार - मंत्री श्री शर्मा
जय किसान फसल ऋण माफी योजना के एल.ई.डी प्रचार रथ रवाना
उज्जैन । जय किसान फसल ऋण माफी योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए एल.ई.डी. प्रचार रथ को जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी शर्मा ने आज हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आयुक्त श्री पी. नरहरि भी उपस्थित थे। प्रदेश के 313 विकासखण्डों में एक-एक एल.ई.डी. प्रचार रथ भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार वचन-पत्र में किये गये वादे पूरे कर रही है। श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों और युवाओं के लिए चलायी जा रही जन-हितैषी योजनाओं की जानकारी इन रथों के माध्यम से जन-जन तक पहुँचेगी।
प्रचार रथों में प्रदेश के 55 लाख किसानों को जय किसान फसल ऋण माफी योजना, कन्या विवाह/निकाह योजना की अनुदान राशि में वृद्धि, मध्यप्रदेश में चार टेक्सटाइल्स पार्क की स्थापना, प्रदेश के 70 प्रतिशत युवाओं को रोजगार मुहैया कराने आदि योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।