आक्या जागीर में आज क्लस्टर फेसिलेटिंग टीम के साथ विशेष ग्राम सभा
उज्जैन । खाचरौद तहसील के ग्राम आक्या जागीर में 13 फरवरी को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया है। इस ग्राम सभा में कलेक्टर श्री शशांक मिश्र शामिल होंगे। आक्या जागीर में आयोजित होने वाली इस ग्राम सभा में आसपास के क्लस्टर की 10 ग्राम पंचायतों के लोग एकत्रित होंगे तथा मौके पर ही उनकी समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जायेगा।