top header advertisement
Home - उज्जैन << महात्मा गांधी श्राद्ध तिथि पर आज रामघाट पर प्रार्थना सभा का आयोजन !

महात्मा गांधी श्राद्ध तिथि पर आज रामघाट पर प्रार्थना सभा का आयोजन !


उज्जैन। महात्मा गांधी सेवा प्रतिष्ठान, जागृति नशा मुक्ति केन्द्र, भारतीय ज्ञानपीठ, खादीग्रामोद्याग विकास मण्डल तथा मध्यभारत खादी संघ के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 12 फरवरी महात्मा गांधी श्राद्ध दिवस पर रामघाट पर संध्या 5 बजे प्रार्थना सभा, गांधी भजन का आयोजन किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि 30 जनवरी 1948 सांय 5ः17 मिनट पर महात्मा गांधी जी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिनका अस्थी कलश 11 फरवरी 1948 को उज्जैन लाया गया था और 12 फरवरी 1948 को रामघाट पर गांधी जी की अस्थियां पवित्र शिप्रा नदी में विसर्जित की गई थी। तब से लेकर आज तक केवल उज्जैन में ही गांधी श्राद्ध तिथि दिवस का आयोजन होता आ रहा है। 
पूर्व सांसद श्री सत्यनारायण पंवार, श्री कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ, श्री प्रदीप जैन, क्रांतिकुमार वैद्य, डॉ. प्रतिमा जोशी एवं पारस जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राम घाट पर प्रार्थना सभा के आयोजन के साथ ही नशामुक्ति प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जायेगा। वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पत्रकार प्रेमनारायण नागर (शिवपुरी) तथा अमृत लाल जी अमृत द्वारा महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला जायेगा। गांधी भजन के पश्चात् राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति श्रृद्धांजलि अर्पित की जायेगी। 
पिछले दिनों देश में महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने के बाद नाथुलाल गोड़से की प्रतिमा को माल्यार्पण करने की घटना के विरोध में एक निन्दा प्रस्ताव भी पारित किया जायेगा। 
नागरिको से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रार्थना सभा को सफल बनाने की अपील की गई है। 

Leave a reply