माधव कॉलेज का विद्यार्थी होना गौरव की बात- महेश परमार
माधव महाविद्यालय में विधायक महेश परमार का हुआ सारस्वत सम्मान
उज्जैन। शासकीय माधव कॉलेज जैसी इतनी पुरानी संस्था का विद्यार्थी होना मेरे लिए गौरव की बात है। किसी समय मैं इसी महाविद्यालय में नीचे बैठकर शिक्षकों से शिक्षा प्राप्त करता था और आज इनके आशीर्वाद से मैं विधायक बनकर मंच पर बैठा हूं। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
यह उद्गार तराना के विधायक महेश परमार ने माधव कॉलेज में माधव कॉलेज एवं माधव विज्ञान महाविद्यालय कर्मचारी संघ द्वारा अपने सम्मान के प्रत्युत्तर में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता चेतन यादव, विशिष्ट अतिथि विवेक यादव थे। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत नामदेव ने की। आभार कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कोमलसिंह सेंगर ने माना। संचालन डॉ. जफर मेहमूद ने किया। यह जानकारी डॉ. रफीक नागौरी ने दी।