top header advertisement
Home - उज्जैन << 40 हजार स्क्वेयर फीट में बनी भोजनशाला में हुआ भट्टी पूजन-क्षिप्रा तट पर दिख रहा सिंहस्थ सा नजारा

40 हजार स्क्वेयर फीट में बनी भोजनशाला में हुआ भट्टी पूजन-क्षिप्रा तट पर दिख रहा सिंहस्थ सा नजारा


कल से होगा श्री अवंति पार्श्वनार्थ तीर्थ अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज

उज्जैन। श्री अवंति पार्श्वनार्थ तीर्थ अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव के कारण क्षिप्रा तट पर सिंहस्थ सा नजारा बन गया है, यहां दानीगेट स्थित श्री अवंति पार्श्वनार्थ मंदिर से कार्तिक मेला ग्राउंड तक मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया गया है। 13 फरवरी से 18 फरवरी तक चलने वाले इस महोत्सव के साक्षी देशभर के हजारों लोग बनेंगे। अकेले भोजन पांडाल ही 40 हजार स्क्येयर फीट में बनाया गया है, जिसके 20 हजार स्क्वेयर फीट में बने कीचन में सोमवार को भट्टी पूजन हुआ। यहां 250 रसोईये तथा 600 वेटर अपनी सेवाएं देंगे। 

अवंती तीर्थ प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के संयोजक कुशलराज गोलेछा के अनुसार प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज कल 13 फरवरी को सुबह 7 बजे गच्छाधिपति आचार्य जिनमणिप्रभसूरिश्वरजी मसा के साथ महोत्सव में निश्रा प्रदान करने हेतु आए साधु-साध्वी भगवंत के मंगल प्रवेश से होगा। कंठाल चौराहे स्थित विजयकुमार अजेशकुमार कोठारी के निवास से प्रारंभ होकर वरघोड़ा श्री अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ पहुंचेंगा जहां आचार्यश्री द्वारा श्री अवंति पार्श्वनार्थ तीर्थ द्वार का उद्घाटन किया जाएगा। तत्पश्चात श्री आचार्य सिध्सेन दिवाकर नगर, श्री अवंति नगर, श्री गौतमशालिभद्र नगर, श्री वाराणासी नगर का उद्घाटन होगा। प्रतिष्ठा प्रचार समिति के रितेश जैन एवं तरूण डागा ने बताया कि 14 फरवरी को परमात्मा कल्याणक, 15 फरवरी को भगवान का जन्म कल्याणक, गांव सांझी एवं मेहंदी, 16 फरवरी को परमात्मा का विवाह, राज्याभिषेक, दीक्षार्थियों का अभिनंदन समारोह, 17 फरवरी को परमात्मा व दीक्षा कल्याणक का भव्य वरघोड़ा, प्रतिष्ठा संबंधित ध्वजा, कलश व विराजमान की बोलिया, 18 फरवरी को परमात्मा की भव्य प्रतिष्ठा एवं भगवति दीक्षा समारोह तथा 19 फरवरी को मंदिर का द्वार उद्घाटन होगा। श्री अवंति पार्श्वनार्थ तीर्थ, जैन श्वे. मूर्तिपूजक मारवाड़ी समाज ट्रस्ट, श्री अवंति पार्श्वनार्थ तीर्थ प्रतिष्ठा महोत्सव समिति ने समस्त आयोजनों में समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है। 

अधिकारियों ने किया निरीक्षण

रितेश जैन ने बताया कि सोमवार दोपहर में श्री अवंति पार्श्वनार्थ तीर्थ प्रतिष्ठा महोत्सव हेतु बनाये गये भव्य पांडालों का निरीक्षण कलेक्टर शशांक मिश्रा के साथ अधिकारियों ने किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जाना जिस पर आयोजन समिति द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया कि संपूर्ण आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाएगा साथ ही किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है। 

Leave a reply