बलात्कार का प्रकरण दर्ज कराने वाली महिला निकली झूठी
उज्जैन। 4 बार युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने वाली महानंदानगर निवासी महिला झूठी निकली। न्यायालय ने युवक को बलात्कार के आरोप से बाइज्जत बरी कर दिया और यह मान लिया कि महिला के साथ बलात्कार नहीं हुआ। लेकिन अब भी महिला युवक का पीछा नहीं छोड़ रही, उसे लगातार फोन पर धमकी दे रही है कि उस पर पुनः झूठा प्रकरण दर्ज कराकर बंद करवा देगी।
पीड़ित युवक महानंदानगर स्थित आयरन जिम में जाया करता था यहां महानंदानगर में टिफिन सेंटर चलाने वाली महिला ने उसे अपने जाल में फंसाया और उसके पुत्र के साथ मिलकर उसे बलैकमेल करने लगी। जब युवक ने महिला की बात मानने से इंकार कर दिया तो नानाखेड़ा थाने में प्रकरण दर्ज करा दिया, बाद में मोटी रकम लेकर महिला ने यह प्रकरण वापस लिया लेकिन इसके बाद महिला पुनः युवक पर संबंध बनाने का दबाव देने लगी नहीं देने पर बदनाम करने की धमकी देने लगी। युवक बदनामी के डर से महिला के पास वापस चला गया लेकिन जब महिला द्वारा बार-बार मांगी जाने वाली रकम नहीं दे सका तो महिला ने उसके खिलाफ 8 मई 2017 को माधवनगर थाने में बलात्कार का झूठा प्रकरण दर्ज करा दिया था। न्यायालय में युवक ने न्यायाधीश के समक्ष स्पष्ट शब्दों में कहा कि महिला ने उसे झूठे केस में फंसाया है तथा महिला देह व्यापार करती है। महानंदा में कई लोगों के साथ महिला संबंध बना चुकी है। महिला शराब की आदी है। युवक ने यह बात कोर्ट में साबित की एवं सबूत के तौर पर युवक ने महिला के वीडियो, कॉल रिकॉर्डिंग, फोटो जज के समक्ष पेश किये। कोर्ट ने युवक को सबूतों के आधार पर सत्य मानते हुए बाइज्जत बरी कर दिया। महिला युवक के खिलाफ 4 बार प्रकरण दर्ज करा चुकी है और आज तक युवक को फोन करके परेशान कर रही है तथा युवक को धमकी दे रही है कि वह किसी भी युवक के साथ संबंध बनाकर पूरे महानंदा में वीडियो फैला देगी और बरी हो चुके युवक को फिर से किसी नए केस में फसाएगी।